Planetary Parade 2025: कब दिखेंगे एक लाइन में 6 ग्रह, 396 बाद होगा ऐसा, क्या असर | वनइंडिया हिंदी

2025-01-21 50

Planetary Parade 2025: अंतरिक्ष की दुनिया (Space World) में एक अकल्पनीय खगोलीय घटना (Astronomical phenomenon) होने वाली है. जिसकी वजह से 396 साल के बाद आसमान में दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. इस खगोलीय घटना को परेड ऑफ द प्लानेट्स (Planetary Alignment) कहते हैं. इसमें 6 ग्रह एक ही बार में एक सीधी लाइन में आ जाएंगे. सवाल ये है कि इससे धरती पर क्या असर पड़ेगा और ये परेड आखिर होती कैसी है. इस बार मंगल, शुक्र, बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून (Mars, Venus, Jupiter, Saturn, Uranus, Neptune) एक सीधी लाइन में आ जाएंगे. कहा जा रहा है कि ये खगोलीय घटना 396 साल के बाद हो रही है.

#planetparade #PlanetaryParade2025 #planetparadelive #planetparade2025 #uranus #neptune #jupiter #planets #planetearth #sun #venus #mercury #mars #saturn #news #latest #solarsystem #grah